North Korea ने बना लिया है अपना सब से भारी नया Hydrogen Bomb

North Korea ने बना लिया है अपना सब से भारी नया Hydrogen Bomb

North Korea  जैसा की आप जानते ही होंगे अपने Hydrogen Bomb के प्रक्षेपण की वजह हर वक़त सुर्खियों मे रहता है ! 


इस बार भी उसने अपना सब से भारी हाइड्रोजन  बम का प्रक्षेपण किया जिसका वज़न  100 Kiloton है ! "3 सितम्बर 2017, "Pyongyang North Korea, सुबह 11:30 बजे ! इस  देश का तानाशाह किम जोंग जो हाइड्रोजन बम का प्रक्षेपण कर America,Russia,China जैसे देशो को दिखना चाहता है की वो किसी से कम नहीं है ! दरअसल पहले अमेरिका की तरफ से किम जोंग को इसके लिए वार्निंग दी गयी थी ! लेकिन फिर भी North Korea का  तानाशाह किम जोंग नहीं माना और उसने अपने नए Hydrogen Bomb का प्रक्षेपण कर दिया !

प्रक्षेपण के समय "North Korea " मे  और साथ ही मे अन्य जग़ह भूंकप  के झटके महसूस किये गए !जिसकी तीवता 6.1 मापी  गयी !

किम जोंग अब सारे देशो के लिए खतरा बनता जा रहा है ! क्योकि एक बार यही Hydrogen Bomb से किसी देश पर अटैक किया जाता है तो उससे होने वाले नुकसान के बारे मे अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता !

एक रिपोर्ट के मुताबिक नार्थ कोरिया मे लोगो के पास खाने के लिए भी नहीं है , हर साल 50% लोग वह पर भूख से मारते है ! लेकिन नार्थ कोरिया के तानाशाह को इससे कोई फरक नहीं पड़ता  उसको अपनी हाइड्रोजन बम की शक्ति को और बड़ा बनाना है !

Thank You 


Post a Comment

0 Comments