You Tube की तरफ़ से एक और न्यूज़ आयी है जानने के लिए ये पूरा ब्लॉग पड़े!!
You Tube ने कल ही ब्लॉग पोस्ट किया है जिसमे उसने अपने एड्स policy चेंज की है फिर से इस बार you tube ने बहुत ही अच्छे और नये ढ़ग से समझाया है और चलिए मई आपको बताता हु की क्या है यूट्यूब के इस नए ब्लॉग मे!
कुछ जरुरी पॉइंट्स-:
- पहले पॉइंट में you tube ने बताया है की यूट्यूब को advertisers से फीडबैक मिला है की उनके जो ब्रांड्स है!वो वीडियो के कॉन्टेक्ट से मैच नहीं करते जिसकी वजह से की उनके पैसों का नुक़सान हो रहा है!
- दूसरे पॉइंट मे you tube बोला की वह अपने advertisers को confidence देना चहाता है की उन्होने जो पैसे यूट्यूब क्रेटर्स पर लगाया है वह बेकार न हो!
- तीसरे पॉइंट मे यूट्यूब ने बोला की कुछ दिनों से आप नोट कर रहे होंगे की एड्स के revenue मे अन्तर देखा गया है!वह इस लिए था क्योकि हमारे कुछ advertisers ने आपने campaign suspend कर दिए थे और हम इस सुब को रोकने के लिए नये rules बना सके!
जानिए इन Rules से क्या होगा-:
- इस रूल्स से जो you tubers किसी दूसरे you tubers का content यूज़ करते है उनकी वीडियो पर कोई एड्स नहीं!
- जिन you tubers का thumbnails, titles और descriptions उनके कंटेंट से मैच नहीं होगी उनकी वीडियो पर भी एड्स नहीं चलेगी या जो एड्स चलेगी उनका cpc काम होगा!
कुछ विशेष बाते-:
- you tube ने जो you tubers अच्छा काम कर रहे है और अपना खुद का content डालते है और उनके ads rates मे कोई अन्तर आ रहा है तो अपना titles,thumbnails और descriptions check कर के appeal कर सकते है!
- और अगर आपकी वीडियो'demonetized है किसी error की वजह से तब भी आप सुब कुछ चेच कर appeal कर सकते है!
यहाँ पर क्लिक कर Advertiser-friendly content guidelines देखें-:
आपको मेरा ब्लॉग कैसे लगा कमेंट जरूर करे और हमको फॉलो करना मत भुलना
Thank you
0 Comments