Sachin a billion dreams movie trailer released today -:

Sachin a Billion Dreams Movie Poster First Look

आज भारत के महान क्रिकेटर श्री सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म का trailer release हुआ!ट्रेलर रिलीज़ होते के साथ ही सब ने सोशल साइट्स पर खुब पसंद किया,और हो भी क्यों नहीं वर्ल्ड सब से महान क्रिकेटर पर बनी है फिल्म

चलिए आये इस फिल्म बारे मे कुछ बाते करते है-:

  • इस फिल्म को डायरेक्ट किया है James Erskine और प्रोडूसेड किया है  Ravi Bhagchandka और Carnival Motion Pictures 200 नॉट आउट प्रोडक्शन हाउस ने!फिल्म 26 मई 2017 को Released की जाएगी!

कुछ दिलचस्प बाते -:

  1. इस फिल्म मे कास्टिंग की है खुद सचिन तेंदुलकर,वीरेंदर सहवाग,अर्जुन तेंदुलकर,मयूरेश प्रेम,नितिन तेंदुलकर!
  2. इस फ़िल्म का नाम decide करने के लिए सचिन ने आपने ट्वीटर पर एक Contest किया था!जहा पर फिल्म का नाम रखा गया!
आपको मेरे ब्लॉग कैसा लगा कमेंट जरूर करे-:
Thank You