नये यूटुबेरस के लिए बुरी खबर यूट्यूब


Youtube Removing Ads
Youtube Removing ads

डिसएबल मोनतीज़ेशन ऑफ़ नई यूटुबेरस 

जी हाँ मे आपका दोस्त अक्षय मैंने अभी एक पोस्ट देखा जहाँ पर लिखा था की यूट्यूब ने नई यूटुबेरस के लिए मोनतीज़ेशन डिसएबल कर दी है!लेकिन डरने की कोई बात नहीं जो यूटुबेरस सही तरह से आपने काम कर रहे है और आपने खुद का कंटेंट ढल रहे है!तो आप को डरने की जरुरत नहीं है आप ऐसे ही अपनी वीडियो डालते रहिये!

  • यूट्यूब ने 10000 view के बाद एड्स लगाने को कहा है मतबल जो नई यूटुबेरस है जिनके 10000 k से कम views है उनकी वीडियो पर एड्स नहीं आएगी लेकिन 10000 k के बाद आपकी वीडियो पर ऐड आनी स्टार्ट हो जाएगी!लेकिन पहले यूट्यूब आपके चैनल को रिव्यु करेगा आपकी सभी वीडियो को उसके बाद नहीं आपकी वीडियो पर एड्स चलेगी!

अब में आपको बताता हु की ऐसा क्यों हुआ है???

  • जैसा की आप सुब जानते हो यूट्यूब पर पैसा एड्स का ही मिलता है!जितनी एड्स आपकी वीडियो पर आती है उसका पैसा ही आपको मिलता है!
  • लेकिन कुछ टाइम से यूट्यूब नोटिस कर रहा है की बहुत से चैनल किसी दूसरे का कंटेंट अपनी वीडियो में  दाल रहे है,और कुछ लोग पैसा कमाने के लिए किसी दूसरे की मेहनत की वीडियो से आपने बैंक को फुल करने की सोच रहे है इस सब को देखते हुए यूट्यूब ने ये एक्शन लिया है!
  • जानकारी के अनुसार अगर यूट्यूब ने ये एक्शन इस लिए लिया है की कुछ इंटरनेशनल कम्पनिया यूट्यूब को बॉयकट कर रही थी!जिससे यूट्यूब को 5000 करोड़ डॉलर्स का नुकसान हो रहा था तभी यूट्यूब ने ये एक्शन लिया है !
मेरा ब्लॉग आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बातये!मे आप के लिए कुछ और नई पोस्ट लता रहुगा और कही से कुछ भी को फॉलो करना मत भूलना!!!!
थैंक यू सो मच